चिटफंड पीड़ित निवेशकों के हित में अभिकर्ता उपभोक्ता संघ ने आमसभा में बनाई रणनीति

Date:

कहा – मुख्यमंत्री से शीघ्र करेंगे भेट 90 विधायकों को भी विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाकर न्याय दिलाने देंगे ज्ञापन

प्रेस विज्ञप्ति :-

चिटफंड पीड़ित निवेशकों के हित में अभिकर्ता उपभोक्ता संघ ने आमसभा में बनाई रणनीति , मुख्यमंत्री से शीघ्र करेंगे भेट 90 विधायकों को भी विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाकर न्याय दिलाने देंगे ज्ञापन छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा दिनांक – 17 /05 / 2024 कुंभकार समाज भवन महादेव घाट रायपुरा,जिला – रायपुर में प्रदेश स्तरीय आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें चिटफंड कंपनियों से ठगी पीड़ित निवेशको ने कहा – कंपनियों से समय पर रकम न मिलने की वजह से अनेक आर्थिक समस्याओं का जुझाना पड़ रहा है, किसी की बेटी की शादी रुकी हुई है, तो कोई समय पर अपना गंभीर इलाज नहीं करा पा रहा है, किसी के बच्चे आर्थिक अभाव के चलते उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, तो कोई अपना टूटा-फुटा मकान को बनाने के लिए सक्षम नहीं है, थाना कचहरी में जाओ तो कोर्ट में मामला चल रहा है करके पल्ला झाड़ दिया जाता है जिसके करण सैकड़ो निवेशक व अभिकर्ता मानसिक तनाव के चलते हार्ट अटैक, मनोरोग एवं आत्महत्या जैसे कदम उठा चुके हैं एवं अनेक कतार पर है जिस पर संघ के प्रान्ताध्यक्ष गगन कुंभकार ने बताया कि प्रदेश मे संचालित 110 चिटफण्ड कंपनियों से ठगी पीड़ित 20 लाख से अधिक निवेशकों के हित में पिछले 9 वर्षों से निरंतर संघर्ष कर रहे हैं रमन सरकार के कार्यकाल मे संघ द्वारा अनेक धरना आंदोलन किये किन्तु किसी भी निवेशक को न्याय नहीं मिली विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने अपने जन सूचना पत्र क्रमांक 34 में उल्लेख किया कि हमारी सरकार बनने पर चिटफण्ड पीड़ित निवेशकों की फसी हुई जमा रकम वापस लौटाई जाएगी जिस पर भरोसा कर पीड़ित निवेशकों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग किया कांग्रेस की सरकार बनते ही चिटफंड मामले मे एजेंटो को सरकारी गवाह बनाया गया एवं निवेशको की रकम वापसी हेतु प्रत्येक तहसील में आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया शुरू की गई जिससे प्रत्येक जिले में हजारों लाखों की संख्या में लोग तहसील कार्यालय में जाकर अपना आवेदन जमा किए किंतु अपने 5 वर्षों की कार्यकाल में चिटफण्ड कंपनियों की संपत्ति को औने पौने कीमत पर बेचकर अखबारों में छपे आंकड़े के अनुसार केवल 73 हजार निवेशकों को 44 करोड रुपए ही लौट पाई जो कि कुल निवेशक एवं कुल जमा रकम का 5% भी नहीं है विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने भी अपने संकल्प पत्र ( मोदी की गारंटी घोषणा पत्र ) क्रमांक 17 में चिटफंड पीड़ितों को उनकी डूबी हुई जमा रकम वापसी 5 वर्ष के भीतर देने की बात कर सत्ता में काबिज तो हो गई किन्तु प्रदेश में भाजपा की सरकार बने 6 माह बीत चुके हैं अभी तक निवेशको के हित में कोई भी पहल नहीं किया गया इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए संघ के प्रदेश स्तरीय आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की अतिशीघ्र माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर प्रदेश के 20 लाख से अधिक चिटफण्ड पीड़ितों को न्याय दिलाने के विषय में चर्चा किया जाएगा साथ ही 90 विधायकों को आगामी विधानसभा सत्र में चिटफंड का मुद्दा उठा कर निवेशकों को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा यदि इस पर भी बात नहीं बनी तो आगामी समय में ठगी पीड़ित निवेशकों द्वारा प्रत्येक जिला सहित राजधानी रायपुर मे विशाल जन आंदोलन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कांग्रेस पार्टी लोहारा को बड़ा झटका

नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा...

दो दिवसीय कबीर टेकरी मेला सहसपुर

प्राचीन स्थल और राजा परिवार का गांव सहसपुर प्रतिवर्ष अनुसार...

वनांचल रेंगाखार कला के मंडी में पड़ी बार दाने की अकाल

कवर्धा: रेंगाखार कला सुदूर वनांचल ग्राम रेंगाखार कला की...