कवर्धा: रेंगाखार कला
सुदूर वनांचल ग्राम रेंगाखार कला की मंडी में आसपास के मंडी क्षेत्र में आने वाले गांवों से खरीफ फसल धान की खरीदी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम आमाखोड़रा सहित आस -पास के गांव वाले मंडी से मिली टोकन तारीख के अनुसार शुक्रवार को अपने खरीफ फसल को बेचने मंडी पहुंचे। लेकिन बार दाने के अभाव में सुबह से ही धान की खरीदी नहीं हो पाई है।धान से लदे पड़ी कम से कम पच्चीस -तीस वाहन किसानों के कतार में पड़ी हुई है लेकिन एक भी वाहन से धान की खरीदी नहीं की जा सकी है जिससे किसानों को सुबह से ही मानसिक तनाव सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि मंडी में नियमित रूप से मंडी समिति के हेल्पर भी नहीं रहते हैं जिससे आधे से ज्यादा काम स्वयं को ही करना पड़ता है जिससे किसानों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। किसानों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं मंडी समिति समिति से बार दाने की एवं नियमित रूप से हेल्पर की अनुपस्थिति की समस्या को दूर करने की त्वरित रूप से मांग की है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बार दाने की समस्या नहीं होने की बात रखी है , जिसमे खरा उतरना जरूरी है । अगर ऐसा नहीं होता है , आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को समस्या हो सकती है ।