Home एक्सक्लूसिव डाकेश्वर श्रीवास बने सर्व सेन नाई समाज के ब्लाक अध्यक्ष

डाकेश्वर श्रीवास बने सर्व सेन नाई समाज के ब्लाक अध्यक्ष

0
96

समर्थकों में खुशी की लहर : बाजे-गाजे , फटाखे फोड़कर एवम मिठाई बाँटकर दी बधाई

कवर्धा : सहसपुर लोहारा

आज 16 अक्तूबर 2023 दिन सोमवार को स्थान सेन समाज सामुदायिक भवन स.लोहारा में सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा समाज के सभी सदस्यों के बीच सम्पन्न हुआ | जिसमें डाकेश्वर श्रीवास ने मारी बाजी |सबसे पहले सर्व सेन नाई समाज के जिला अध्यक्ष श्री मनहरन श्रीवास ने दिया बधाई |

ब्लाक के सभी सदस्यों के द्वारा कुल 338 वोट डाला गया, जिसमें डाकेश्वर श्रीवास को 244 मत और रामकुमार श्रीवास को 93 मत प्राप्त हुआ 1 वोट रिजेक्ट हुआ |

अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश किए 1 डाकेश्वर श्रीवास जो लोहारा से हैं , दूसरा उम्मीदवार रामकुमार श्रीवास जो दैहांनडीह से हैं | आज सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ ,जिसमे ब्लॉक के सभी सदस्य भाग लेकर अपना मतदान किए और 1 घंटे बाद मतदान की गिनती पश्चात विजयी उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया |

समर्थकों ने खुशी के साथ बाजे-गाजे , फटाखे फोड़कर एवम मिठाई बाँटकर दी बधाई और उसके बाद डाकेश्वर श्रीवास ने उपस्थित समाज के सभी समर्थकों एवं निर्वाचन अधिकारियों का धन्यवाद किया |

ऊमीद है कि नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष श्री डाकेश्वर श्रीवास समाज के उत्थान के लिए अच्छा कार्य करेंगे |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here